नई दिल्ली: कांग्रेस ने मीटू (MeToo) मामले को लेकर चर्चाओं में रहे चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है. अब बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है.
‘बहुत बढ़िया राहुल गांधी’
अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना, जिन्होंने तीन साल पुराने ‘मीटू’ मामले में कार्रवाई का सामना किया था. उन्होंने कथित तौर पर वर्ष 2018 में एक महिला IAS अधिकारी को अनुचित संदेश भेजा था. उस मामले को दबा दिया गया था, लेकिन पंजाब महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजने के बाद दोबारा खुल गया. बहुत बढ़िया, राहुल.’
‘महिला सुरक्षा की बात कैसे करेंगे राहुल?’
अपने दूसरे ट्वीट में मालवीय ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान में कांग्रेस ने बाल विवाह को रजिस्टर्ड करने, इसे वैधता देने और युवा लड़कियों को उनके बड़े होने के वर्षों से लूटने के लिए एक विधेयक पारित किया, और अब एक MeToo आरोपी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया है. अब राहुल गांधी के महिला सशक्तिकरण पर धर्मपरायणता की प्रतीक्षा करें.’
In the last few days, Congress in Rajasthan passed a bill to register child marriages, giving it legitimacy and robbing young girls of their growing up years, and now has elevated a #MeToo accused as CM of Punjab.
Let’s wait for Rahul Gandhi to pontificate on women empowerment…
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2021
मुख्यमंत्री के लिए राहुल की पसंद हैं चन्नी
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पसंद हैं, जिन्होंने पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के ऊपर उन्हें तरजीह दी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के भीतर आमतौर पर यह सहमति बन गई थी कि अब तक की परिपाटी के तहत किसी जट सिख नेता को ही राज्य के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाए, लेकिन राहुल गांधी ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई.
चन्नी को विधायक दल का नेता चुने जाने की पूरी कवायद से अवगत कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘राहुल गांधी हमेशा से दलित और आदिवासी समुदाय के नेताओं को आगे बढ़ाने को प्राथमिकता देते रहे हैं. यहां भी उन्होंने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई और एक बड़ा संदेश दिया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दलित समुदाय के लोगों को बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी देना चाहते हैं.’
सोमवार को सीएम पद की शपथ लेंगे चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार सुबह करीब 11 बजे पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. चन्नी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद खुद ये ऐलान किया. पंजाब की राजनीति में ऐसा पहली बार होगा जब कोई दलित नेता राज्य की कमान संभालेगा. इतना ही नहीं, पंजाब का दो डिप्टी सीएम कौन-कौन होंगे? इस बात का फैसला भी शपथ ग्रहण के बाद हो जाएगा. क्योंकि चन्नी ने अपने बयान में 11 बजे के बाद सभी सवालों के जवाब देने की बात कही.
LIVE TV