चुराह: चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज को जिला सत्र न्यायालय चंबा से बड़ी राहत मिली है। युवती के यौन शोषण मामले में कोर्ट से विधायक को अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने विधायक को पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए कहा है। विधायक हंसराज पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। लड़की नाबालिग थी विधायक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसपर सुनवाई के बाद आज उन्हें 20 नवंबर तक जमानत मिल गई। इससे पहले विधायक हंसराज को पुलिस ने नोटिस जारी कर सोमवार को महिला थाना में उपस्थित होने को कहा था लेकिन वह नहीं पहुंचे।
Post Views: 98






