शिमला 16 अगस्त 2023: भाजपा शिमला ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सिकंदर कुमार , भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की गई, इसके पश्चात शिमला नगर में बारिश से हुई भारी त्रासदी में जीवन गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर सिकंदर कुमार ने वाजपेयी जी के जीवन आदर्शों को याद करते हुए, उनके त्याग और संघर्ष से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेने की बात की और साथ ही साथ शिमला में हो रही भारी बारिश में अपना ध्यान रखने का निवेदन भी किया ।
कार्यक्रम में मौजूद बिहारी लाल जी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े किस्से कार्यकर्ताओं से साझा किए एवं उनके दिखाए पथ पर चलते रहने की वचनबद्धता दोहराई। जिसमें विशेष तौर पर राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री सिकंदर कुमार, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष यशपाल, प्रमोद शर्मा के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
[democracy id="1"]