सबकी खबर , पैनी नज़र

Britain approves covishield but didn’t approve India’s vaccination drive | Corona: ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मंजूरी, लेकिन भारतीयों को नहीं मिलेगा फायदा; जानें क्यों

नई दिल्ली: ब्रिटेन ने भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को मंजूरी दे दी है. हालांकि ब्रिटेन के वैक्सीन रेसिज्म पर भारत के ऐतराज के बाद ब्रिटेन ने मरहम लगाने की कोशिश की है लेकिन भारतीयों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है.   

भारत का वैक्सीन प्रोग्राम मंजूर नहीं

बता दें कि मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के सामने कोविशील्ड (Covishield) को मान्यता न देने का मुद्दा उठाया था. विदेश मंत्री ने कहा था कि कोविशील्ड वैक्सीन की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है. जिसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को ब्रिटेन ने ट्रैवल गाइडलाइंस में ये साफ किया कि वो कोवीशील्ड को अप्रूवड वैक्सीन मानता है. लेकिन भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम को ब्रिटेन ने अभी भी मंजूरी नहीं दी है. इसका मतलब ये है कि अभी भी भारतीयों को ब्रिटेन जाने पर 10 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा. 

भारतीयों के लिए ये नियम

इसके अलावा भारतीयों को ब्रिटेन जाने से 48 घंटे पहले का कोरोना नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट लेकर जाना होगा. इसके बाद 10 दिन होम क्वारंटीन रहने के बाद फिर से नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट देनी होगी. 

इससे भी हैरत की बात ये है कि ब्रिटेन ने नई गाइडलाइंस में उन देशों के नाम लिखे हैं जहां वैक्सीन लगवाने पर उसे अप्रूव माना जाएगा. इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है. इस लिस्ट में बाहरीन, कुवैत, मलेशिया और ताइवान जैसे देशों के नाम शामिल हैं. 

ब्रिटेन की वैक्सीनेटेड लिस्ट में ये देश शामिल

नए नियम के मुताबिक  ऑस्ट्रेलिया, एंटिगुआ एंड बरबुडा, बहरीन, ब्रुनेई, कनाडा, डोमिनिका, इजरायल, जापान, कुवैत, मलेशिया, न्यू जीलैंड, कतर, सउदी अरब, सिंगापुर, साउथ कोरिया, ताइवान और UAE से आने वाले लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड माना जाएगा. 

यानी ब्रिटेन को कोवीशील्ड से तो दिक्कत नहीं है लेकिन भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम से दिक्कत है. गौरतलब है कि ब्रिटेन भारतीयों को Non Vaccinated तो मानेगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ब्रिटेन जाने पर आपको फिर से वैक्सीन लगवानी पड़ेगी.

Source link

Leave a Comment