सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 16, 2025 4:40 pm

मुख्यमंत्री ने किया सशस्त्र कल्याण कोष में उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह

शिमला 7 दिसम्बर, 2025, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज यहां सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सशस्त्र सेना का झंडा लगाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र कल्याण कोष में अंशदान किया। उन्होंने सभी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने और सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के दृष्टिगत इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश सेवा करते हुए सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दिया गया अतुलनीय बलिदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।
उप-निदेशक शिमला व किन्नौर सैनिक कल्याण लेफ्टिनेंट कमांडर अतुल चंबियाल भी इस अवसर पर मौजूद थे।