सबकी खबर , पैनी नज़र

CM Baghel attended the 51st central convention of Chhattisgarh mpgs | चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम बघेल, समाज को लेकर कही यह बात

जन्मजय सिन्हा/महासमुंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज रायपुर राज के केंद्रीय महाधिवेशन में महासमुंद पहुंचे. वह छत्तीसगढ़ प्रदेश के 51 वें केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए. वह यहां मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में उनका आत्मीय स्वागत किया गया. 

मुख्यमंत्री नें कार्यक्रम में कई विषयों पर बात की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोबर से बिजली बनाने की योजना पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से ही समाज का विकास होता है. समाज में समाजिक समरसता आती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल और शांत्रीबाई महाविद्यालय के द्वितीय तल पर निर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें-साथ नजर आए बाबा और बघेलः मुख्यमंत्री बोले-‘कक्का अभी जिंदा है’, सिंहदेव ने कह दी यह बात

इनका निर्माण छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूं शिक्षण समिति एवं विधायक निधि से किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समाज के पुरखों और विभूतियों ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने शिक्षा, कृषि, सहकारिता के साथ-साथ समाज सुधार जैसे उल्लेखनीय क्षेत्रों में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, साथ ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं की जाने की बात कही. 

उन्होंने राज्य सरकार की सभी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा की योजनाओं से किसान, गरीब, मजदूर चिंता मुक्त हुए हैं. राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत निकले हैं. वह लोग जिनके पास कोई रोजगार नहीं होता था, वह भी गोबर बेचकर रोजगार के साथ लाभ कमा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सुराजी गांव योजना के तहत स्वीकृत गोठानों में ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा रही है. खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट बन रहा है, साथ ही वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की जा रही है.

Watch LIVE TV-

Source link

Leave a Comment