सबकी खबर , पैनी नज़र

CM Yogi flags off PEPSICO potato chips plant in UP Mathura Over 5000 farmers get benefited

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में निवेश की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा के कोसी कलां में 814 करोड़ की लागत से बने पेप्सिको प्लांट (Pepsico Plant) का वह वर्चुअली उद्घाटन किया. अमेरिकी कंपनी पेप्सिको (The Pepsi Bottling Group, Inc.) का यह भारत में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. इस इंवेस्टमेंट से मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के 1500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. साथ ही आलू की खेती करने वाले 5000 से अधिक किसानों को पेप्सिको के इस फूड प्रोसेसिंग प्लांट का लाभ मिलेगा.

योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में निवेश का शानदार माहौल बना है. साल 2020 के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे पायदान पर था. यूपी की रैंकिंग साल 2019 में 12वीं थी. योगी सरकार ने लगातार निवेश के अनुकूल माहौल तैयार कर यूपी को उद्यमियों की पसंद बना दिया है. राज्य की औद्योगिक ​नीति में सुधार, नई एमएसएमई पॉलिसी, सिंगल विंडो क्लियरेंस जैसे फैसलों से उद्यमी उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं. साथ में उन्हें सुरक्षा की गारंटी मिल रही है और संसाधन आसानी से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण कोरोना काल में भी रिकॉर्ड इंवेस्टमेंट हासिल करने में सफल रहे हैं.

यह योगी सरकार की इंवेस्टमेंट फ्रेंडली पॉलिसी ही है जिसके कारण पेप्सिको का प्लांट 2 साल से भी कम समय में शुरू हो गया है. पेप्सिको ने यूपी के किसानों से सालाना 1,50,000 टन आलू खरीदने की संभावना जताई है. कंपनी अपने मथुरा प्लांट में आलू चिप्स बनाएगी. इस प्लांट में 30 फीसदी महिलाएं काम करेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर आलू चिप्स ब्रैंड लेज (Lays) पेप्सिको कंपनी का ही उत्पाद है. इसके अलावा पेप्सी (Pepsi) और कोका कोला (Coca Cola) जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स भी पेप्सिको कंपनी के ही उत्पाद हैं. भारतीय मूल की इंद्रा नूई (Indra Nooyi) 2018 तक पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही हैं. 

पेप्सिकों प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास ‘5 कालीदास मार्ग’ पर आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, इंडस्ट्री विभाग के अधिकारियों के साथ पेप्सिको के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. चुनावी साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को कई और बड़े प्रोजेक्ट्स का तोहफा देने वाली है. इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, गंगा एक्सप्रेस-वे और जेवर एयपोर्ट का शिलान्यास, नोएडा फिल्म सिटी का ​शिलान्यास शामिल है. 

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment