शिमला 7 नवंबर। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), शिमला द्वारा आज कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संगीतमय सामूहिक गान किया गया।
इसमें पीआईबी और सीबीसी के सभी अधिकारी,कलाकार और कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक श्री संजीव शर्मा ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्मरण उत्सव का उद्घाटन किए जाने के बारे में बताया।
हिमाचल प्रदेश में दूरदर्शन, आकाशवाणी, केंद्रीय विद्यालयों, सैन्य प्रशिक्षण कमान, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सहित विभिन्न कार्यालयों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन हुआ।
गौरतलब है कि वंदे मातरम एक ऐसा गीत है जो पूरे देश में राष्ट्रीय एकता अखंडता और देशभक्ति की ऊर्जा का संचार करता है







