सबकी खबर , पैनी नज़र

ड्यूटी पर तैनात आईपीएस सांजू राम राणा की हार्टअटैक से मौत पर शोक व्यक्त किया।

शिमला हिमदेव न्यूज़ 03 जनवरी, 2023: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व महामंत्री राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल एवं त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला में तपोवन के जोरावर स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात आईपीएस सांजू राम राणा की हार्टअटैक से मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक आज होटल डी पोलो धर्मशाला में शाम 7:00 बजे होने जा रही है इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक में भाजपा विधायक दल अपनी आगामी रणनीति के ऊपर चर्चा करेगा।