सबकी खबर , पैनी नज़र

“नशा छोड़ो, खेल खेलो” अभियान के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन

प्रेस क्लब आनी ने कुमारसैन और पुलिस-फॉरेस्ट फ़ोर्स ने प्रेस क्लब आनी को हराया

आनी। प्रेस क्लब ऑफ आनी, प्रेस क्लब ऑफ कुमारसैन ने पुलिस प्रशासन,वन विभाग के साथ मिलकर युवाओं को नशे और मोबाइल की लत
से बाहर निकालने के लिए पहल के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसका थीम था “नशे को न और खेलों को हां”।
आनी के रानी बेहड़ा स्थित खेल मैदान में प्रेस क्लब आनी, प्रेस क्लब कुमारसैन और पुलिस-फारेस्ट फ़ोर्स-11 के मध्य मैच खेले गए।
प्रेस क्लब आनी और प्रेस क्लब कुमारसैन के बीच खेले गए पहले मैच में प्रेस क्लब आनी ने कुमारसैन की टीम को 42 रनों से हराया।
प्रेस क्लब आनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जितेंद्र गुप्ता के 24 रनों,सुरजीत ठाकुर के ताबड़तोड़ 87 और युवराज ठाकुर की नाबाद पारी की बदौलत 10 ओवरों में 144 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसका पीछा करते हुए प्रेस क्लब आनी के गेंदबाजों तरजीव शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा,पविन्दर गिल,सुरजीत,दिनेश कुमार,जितेंद्र गुप्ता की बेहतरीन गेंदबाजी और कुमारसैन टीम की सलामी जोड़ी की बदौलत 10 ओवरों में 102 रन ही बना सकी और प्रेस क्लब आनी यह मैच 42 रनों से जीत गया।
वहीं दूसरा मैच पुलिस फॉरेस्ट फ़ोर्स-11 और प्रेस क्लब आनी की टीमों के मध्य खेला गया।
जिसमें पुलिस फॉरेस्ट फ़ोर्स-11 के सलामी बल्लेबाज सन्दीप सैंडी के अर्धशतक की बदौलत 138 रन बनाए थे और प्रेस क्लब आनी की टीम यह मैच 60 रनों से हार गई।
वहीं इस मैच के बाद डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे और मोबाइल की लत को छोड़ने के लिए प्रेरित करने की यह पहल है, जिसके तहत प्रेस क्लब आनी, प्रेस क्लब कुमारसैन और पुलिस ने पहले भी मिलकर चैरिटी मैच आयोजित किये हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान एपीआरओ तरजीव शर्मा, प्रेस क्लब आनी के अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा, प्रेस क्लब कुमारसैन के अध्यक्ष अनिल कंवर,सचेत संस्था के प्रबन्ध निदेशक एवं पत्रकार जितेंद्र गुप्ता, एपीआरओ तरजीव शर्मा, एसएचओ पंछी लाल, वन विभाग के चवाई रेंज के अधिकारी राकेश कुमार, एचपीसीए क्रिकेट अकादमी आनी के कोच प्रेम पॉल, वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे नवल ठाकुर,प्रेस क्लब आनी के शिवराज शर्मा,चमन शर्मा, विनोद ठाकुर,राकेश बिन्नी शर्मा, हितेश भारती,यशपाल ठाकुर,युवराज ठाकुर, सुरजीत, दिनेश कुमार, पविन्दर गिल, प्रेस क्लब कुमारसैन के अनिल कंवर, नीरज सोनी, अमित सूद, सौरभ चौहान, आत्मा सिंह, हितेंद्र शर्मा, राकेश मेहता, रजत चौहान,अवंतिक ग्रेक, सोनू चौहान,सौरभ भंडारी, रोहित ठाकुर आदि मौजूद रहे।
जबकि पुलिस और फारेस्ट विभाग की ओर से सुमित कुमार, सचिन कुमार, संदीप सैंडी, विनोद कुमार,दलीप सिंह,गिरधारी लाल, प्रेम , कर्म चन्द, सन्देश कुमार आदि के अलावा रचना, ललित शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग दिया।