सबकी खबर , पैनी नज़र

crime in pilibhit Six miscreants arrested by police huge amount of illegal weapons recovered in Pilibhit uttar pradesh pcup | पीलीभीत पुलिस की गिरफ्त में आए छह बदमाश, बना रहे थे डकैती की योजना, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

मोहम्मद तारिक़/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में जनपद पुलिस और लखीमपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई से डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.

डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंग
बताया जा रहा है पीलीभीत की थाना सुनगढ़ी पुलिस व एसओजी टीम व लखीमपुर की थाना हैदराबाद पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद दोनों जनपदों की पुलिस ने आपस में समन्वय कर, विठाला और पूरनपुर थाना इलाके में इन लोगों को पकड़ने का प्लान बनाया.

पुलिस की अचानक धरपकड़ से बदमाशों बौखला गए और पुलिस पर इन लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बदले की कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया.

पीएम मोदी आज देंगे अलीगढ़ को सौगात, राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास, जानें पूरा कार्यक्रम

पीलीभीत व लखीमपुर के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके 4 साथी मौका पाकर फरार हो गए. एसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के हैं और यह आसपास के जनपदों में लूट डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. खासकर पेट्रोल पंपों पर भी यह लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इनके खिलाफ पीलीभीत व लखीमपुर के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस इन्हें जेल भेज रही है और पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

यूपी चुनाव 2022: मुख्तार अंसारी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी AIMIM, मऊ से दिया टिकट का ऑफर

चर्चा में CM पर बना नया गाना, ‘योगी राज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की’ भर रहा BJP कार्यकर्ताओं में जोश

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment