



मोहम्मद तारिक़/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में जनपद पुलिस और लखीमपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई से डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.
डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंग
बताया जा रहा है पीलीभीत की थाना सुनगढ़ी पुलिस व एसओजी टीम व लखीमपुर की थाना हैदराबाद पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद दोनों जनपदों की पुलिस ने आपस में समन्वय कर, विठाला और पूरनपुर थाना इलाके में इन लोगों को पकड़ने का प्लान बनाया.
पुलिस की अचानक धरपकड़ से बदमाशों बौखला गए और पुलिस पर इन लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बदले की कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया.
पीलीभीत व लखीमपुर के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके 4 साथी मौका पाकर फरार हो गए. एसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के हैं और यह आसपास के जनपदों में लूट डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. खासकर पेट्रोल पंपों पर भी यह लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इनके खिलाफ पीलीभीत व लखीमपुर के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस इन्हें जेल भेज रही है और पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
यूपी चुनाव 2022: मुख्तार अंसारी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी AIMIM, मऊ से दिया टिकट का ऑफर
WATCH LIVE TV