सबकी खबर , पैनी नज़र

Dispute in mahagathbandhan over seat sharing in vidhansabha bypoll 2021 | विधानसभा उपचुनाव में सीटों को लेकर महागठबंधन में ‘रार’, झुकने के मूड में नहीं है कांग्रेस!

पटना: बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठंधन के दो प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से राजद ने अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान पर अपना दावा ठोंका दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan Bypoll) की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’ जानने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दो नवंबर को परिणाम घोषित होगा. प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं.

JDU के कब्जे में थी दोनों सीट
दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Bypoll) से पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे. कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी तथा तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में परिणाम की बात करें तो कुशेश्वरस्थान से JDU के प्रत्याशी हजारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक कुमार को करीब सात हजार मतों से पराजित किया था, जबकि तारापुर में जदयू के प्रत्याशी मेवालाल चैधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के दिव्या प्रकाश को 72225 मतों से पराजित किया था.

ये भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में मतभेद! कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यी कमेटी

कांग्रेस-आरजेडी दोनों ने ठोंका दावा
कांग्रेस पिछले चुनाव के आधार पर ही कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा ठोंक रही है. कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान में अपने उम्मीदवार के चयन के लिए एक कमेटी भी बना दी है. कमेटी 2 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौंप देगी. बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा कि पार्टी हर चुनाव से पहले इस तरह का सर्वे कराती है. पांच सदस्यीय कमेटी भी उपचुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति का आकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेगी. 

‘हाईकमान तय करेगा कौन किसी सीट पर लड़ेगा’
इधर, RJD दोनो सीटों पर दावा ठोंक रही है. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव कहते हैं कि राजद ने रूप्ष्ट तौर पर कहा है कि हम दोनों सीटो पर चुनाव लड़ेंगे, महागठबंधन भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नेतृत्व फैसला करेगा कि कौन सीट किसके हिस्से जाएगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव के लिए NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी को मिला टिकट

 

कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट छोड़ने के मूड में नहीं
उन्होंने कहा कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. राजद के प्रवक्ता हालांकि नेतृत्व के फैसला करने की बात कहकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीटों को लेकर किसी तरह के विवाद नहीं होने के संकेत भले ही दे रहे हों, लेकिन कांग्रेस के तेवर साफ बता रहे हैं कि कांग्रेस किसी भी हाल में कुशेश्वरस्थान की सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है. 

‘लालू तय करेंगे दोनों सीट पर प्रत्याशी’
इधर, राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह कहते हैं कि दोनों सीटों पर प्रत्याशी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) तय करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के आलाकमान के बीच संवाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजद दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए प्रतिबद्ध है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Source link

Leave a Comment