सबकी खबर , पैनी नज़र

dr. subhash chandra launched today 2 october india first private satellite channel zee tv in 1992 ngmp | 29 साल पहले आज ही के दिन डॉ. सुभाष चंद्रा ने लॉन्च किया था देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट चैनल, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत

नई दिल्लीः साल 1992 में आज 2 अक्टूबर के दिन ही डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला निजी सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, जिसे आज ZEE TV के नाम से जाना जाता है. डॉ. सुभाष चंद्रा ने ही ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की भी स्थापना की थी. जी एंटरटेनमेंट की स्थापना देश का पहला निजी सैटेलाइट टीवी चैनल शुरू करने से कुछ माह पहले ही यानी कि 15 दिसंबर 1991 को की गई थी. 

ZEE की यात्रा के 29 साल पूरे होने पर कंपनी के मौजूदा सीईओ पुनीत गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण हैं क्योंकि इस अनमोल संस्थान के 29 असाधारण वर्ष पूरे हो रहे हैं. ZEE ने अपने सभी हितधारकों के लिए सालों तक जो अपार मूल्य सृजित किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है.” 

अपने एक अन्य ट्वीट में पुनीत गोयनका ने लिखा कि “ये आपका प्यार ही है, जिसने हमें ये उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है. इस यात्रा ने मुझे सिखाया है कि जीवन में चुनौती मिलना अपरिहार्य है लेकिन हार जाना वैकल्पिक है. अभी आगे कई और सफल वर्ष आने हैं.”

बता दें कि डॉ. सुभाष चंद्रा का जन्म हरियाणा के आदमपुर में एक वैश्य परिवार में हुआ. डॉ. चंद्रा के जीवन के शुरुआती दिन मुश्किलों भरे थे और उनके परिवार को उनकी एजुकेशन फीस देने में भी परेशानी होती थी. ऐसे में डॉ. चंद्रा ने स्कूल छोड़ दिया और अपने परिवार का ट्रेडिंग बिजनेस ज्वाइन कर लिया. 

डॉ. चंद्रा ने एफसीआई के साथ भी काम किया. अनाज को गोदाम में रखने की बजाय उसे खुले में प्लास्टिक की शीट से कवर करके रखने का आइडिया भी डॉ. चंद्रा का ही था. अपने इस आइडिया को लेकर उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों से बात की और उन्हें इसके लिए मना भी लिया. इसके बाद डॉ. चंद्रा ने स्विट्जरलैंड से मशीन मंगाई, जिससे प्लास्टिक शीट बनती थी. हालांकि अपेक्षित रिजल्ट ना मिलने के बाद डॉ. चंद्रा ने अपने इंजीनियर्स को ट्रेनिंग के लिए स्विट्जरलैंड भी भेजा. इसके बाद डॉ. चंद्रा सफल हुए. 

अमेरिका के डिज्नीलैंड की तरह ही डॉ. चंद्रा ने अपना खुद का एडवेंचर पार्क बनाने की सोची. इसके लिए उन्होंने उत्तरी मुंबई में साल 1989 में एस्सेल वर्ल्ड के लिए जमीन भी खरीदी थी. एस्सेल वर्ल्ड और ZEE टीवी के बाद डॉ. चंद्रा ने देश का पहला सैटेलाइट टीवी प्रोवाइडर डिश टीवी लॉन्च किया. डॉ. सुभाष चंद्रा शो की मदद से डॉ. चंद्रा युवाओं के साथ संवाद करते हैं और उन्हें प्रेरित भी करते हैं. 

Source link

Leave a Comment