सबकी खबर , पैनी नज़र

नशा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है: तरुणा मिश्रा

नशा एक विशाल विषय है..इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पहलू हैं जैसे किसी को गायकी का नशा है किसी को पढ़ाई का, किसी को कुछ बड़ा करने का नशा है…जो की सकारात्मक है
जब आदमी नशेड़ी हो जाए तो अपनी सुध बुध खो बैठता है। पार्टी शादी विवाह समारोह में लोग ड्रिंक का सेवन करते हैं और आजकल तो हर विवाह समारोह में cocktail ???? parties का चलन है।
ड्रिंक लेना या इसका सेवन सोशल interaction का हिस्सा बनता जा रहा है। समस्या ज्यादा addiction or synthetic drug’s की है जो बहुत घातक है और एक बार का सेवन आदमी एडिक्ट हो जाता है और फिर इसकी तड़फ में चोरी और अन्य कई तरह के घातक अपराध कर बैठता है।
बच्चे इसके दूरगामी रिजल्ट से परिचित नहीं हैं।
मजे मजे में नशे की शुरुआत जिंदगी को नर्क में ढकेल देती है और क्या हश्र कर देती है इसका पता तो इससे जूझते माँ बाप और स्वयं वह युवा जो इसकी चपेट से निकल नहीं पाते वह ही जानते हैं जो माँ बाप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कल्पना और सपने देखते हैं अपने बुढ़ापे का सहारा समझते हैं वहीं बच्चे माँ बाप और समाज पर बोझ बनते जा रहे हैं।
यह बहुत चिन्ताजनक और दुखदायी विषय है तरुणा मिश्रा जो कि एक प्रसिद्ध रंगकर्मी, गायक हैं व एक सामाजिक कार्यकर्ता है व युवाओं को जागरूक करने के लिए कम्युनिटी गाना लिखा है अपने लगाव को और युवाओं को उनके बहुमूल्य जीवन के प्रति संवेदनशील हैं उन्होंने आर्टिस्टिक अभिव्यक्ति का सहारा लिया है। इसके Lyrics तरुणा मिश्रा ने लिखे हैं इसे संगीतबद्ध प्रोफेसर डॉ चमन वर्मा जी ने किया है।
एमडी यूनिवर्सिटी के music department के विद्यार्थियों शशि और साहिल और अन्य कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। डॉ अशोक वर्मा म्यूजिक प्रबंधक और म्यूजिक स्टूडियो के मालिक हैं। नशा मुक्ति अभियान चलाये जा रहे हैं फिर भी नशा एक विकराल रूप धारण कर चुका है इसी को देखते हुए सोशल ऐक्टिविस्ट तरुणा मिश्रा जो की एक रंगकर्मी औऱ जानीमानी अभिनेत्री और गायक हैं। उन्होंने गाने के द्वारा संदेश दिया ताकि युवा इसकी चपेट से दूर रह सकें।