सबकी खबर , पैनी नज़र

बर्फबारी व बारिश से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में

शिमला हिमदेव न्यूज़ 14 जनवरी, 2023: राजधानी शिमला समेत समूचे प्रदेश में बर्फबारी व बारिश से शीत लहर बढ़ गई है। करीब दो महीने से चले आ रहे ताज़ा मौसम के बदलाव ने ड्राई स्पैल के चक्कर को तोड़ा है। राजधानी शिमला सहित, कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकंडा लाहौल स्पीति जिले के लोसर में, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी में बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश की बौछारें गिरी हैं। बर्फबारी व बारिश से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है। ताज़ा बर्फबारी व बारिश से किसानों बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी से पर्यटन उद्योग को भी फ़ायदा मिलने की उम्मीद बंधी है। शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है की खराब मौसम की संभावना को देखते हुए ही वह शिमला पहुंचे थे। यहाँ बर्फबारी देखकर आनंद आ रहा है।विभाग ने आज बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है। जबकि आने वाले 4 दिनों में धुंध और शीत लहर पड़ने की का येलो अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा हिमपात कुल्लू के कोठी में 40 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया है। शिमला में 6 सेंटीमीटर मीटर बर्फबारी हुई है सबसे ज्यादा बर्फबारी 23 मिली मीटर बारिश मनाली में रिकॉर्ड की गई हैं। ताजा बारिश व बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है क्योंकि तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 0.6 चल रहा है। केलांग, मनाली, कुफ़री, कल्पाकल्पा व नारकंडा में तापमान माईनस डिग्री चल रहे है। सबसे कम तापमान केलोंग में माईनस 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुरेंद्र पाल, निदेशक मौसम केंद्र शिमला।शनिवार सुबह जारी आपदा प्रबंधन के आंकड़ो के मुताबिक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते 245 के करीब सड़कें बंद हो गई है। जबकि 4 NH बन्द हो गई हैं. इसके अलावा 623 बिजली की लाइनें ठप हो गई है। सबसे ज्यादा 177 सड़कें लाहौल स्पीति में बन्द है। जबकि 311 बिजली की सबसे ज्यादा लाइनें कुल्लू में बंद पड़ी हैं।