सबकी खबर , पैनी नज़र

विद्युत उप मण्डल जलोग के अंतर्गत आने वाले गांव में विद्युत बाधित

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 16 सितंबर, 2022:
विद्युत उप मण्डल जलोग के अंतर्गत आने वाले गांव ओगली, मानद, सुमा बागी, मालगी, धरोगडा, पंदोआ, संदोआ, बाग, एशा, क्यालू, व इसके आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 17 सितंबर 2022 को बाधित रहेगी। 22 केवी एचटी लाइन की मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति सुबह 12:00 से 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर भी निर्भर करेगा।