सुन्नी ( हरीश गौतम ) 21 सितंबर, 2022:
विद्युत उपमण्डल धामी के सहायक अभियंता ईo.पी सी हरनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप मंडल धानी के अंतर्गत आने वाली 11 केवी एच टी लाइन में आवश्यक मुरम्मत कार्य हेतु गांवों घंडल, घनाहट्टी, शकराह, देवनगर, गनयोग, दीदो घाटी, नेवकरखड्ड, नयोग, शनोल और नेहरा में दिनांक 22 सितंबर और 23 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विधुत आपूर्ति वाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर रहेगा।
Post Views: 26