शिमला 19 अगस्त 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 254 नई सड़कों की मंजूरी मिली है। कांगड़ा में 53, शिमला 45, सोलन 25, मंडी 23, हमीरपुर 22, चंबा 20, बिलासपुर 19, ऊना 18, सिरमौर 12, कुल्लू 10 और लाहौल-स्पीति में सात सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए 2643.01 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। केंद्र सरकार 2372.59 जबकि राज्य सरकार 270.42 करोड़ रुपये वहन करेगी। इन सड़कों की लंबाई 2682.934 किलोमीटर होगी। यह बात प्रैस बयान जारी कर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलबीर सिंह वर्मा और चेतन बरागटा ने कही। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 182 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत निम्न 11 सड़के अपग्रेड की जाएगी।गुम्मा-जशाला-रेयोघाटी- शरारडू उमलाद्वार मार्ग, कठासू सावड़ा ,मराथू थरोला, खड़ापत्थर बरथाटा, अंटी-साभर ,पंजौर – थरमला, बागड़ क्यारी लिंक रोड, सरस्वती नगर – जराशली, पांदली- चैथला सड़क को व कुफर महासू मार्ग अपग्रेड होगा। चेतन बरागटा और बलबीर वर्मा ने कहा कि दिवंगत नेता,पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इन सड़को की डीपीआर तैयार कर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा था। जिसकी आज नियमानुसार स्वीकृती मिली है। जिस कारण जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 168 करोड़ रूपए की लागत से 182 किलोमीटर सड़के स्तरोन्नत हो पाएगी। प्रदेश मे सबसे अधिक सड़के जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को मिली है इसके लिए विश्व नेता,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ह्रदयतल से धन्यवाद करते है।
[democracy id="1"]