सबकी खबर , पैनी नज़र

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: Sai will argue with pakhi for her relationship, samrat will be broken again | Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई लाएगी पाखी का सच विराट के सामने, एक बार फिर सम्राट को मिलगा धोखा

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि सई के ट्रांसफर रुकवाने की वजह से विराट और सम्राट में दूरियां खत्म हो जाती हैं. दोनों एक बार फिर एक-दूसरे को जीवा और शिवा मानने लग जाते हैं. दूसरी तरफ शिवानी लगातार सई को समझाने की कोशिश कर रही है कि वो विराट के प्यार को समझे लेकिन सई अपनी जिद पर अड़ी हुई है. 

विराट को आएगा गुस्सा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवानी समझाने की कोशिश करेगी कि विराट उससे बहुत प्यार करता है. सई कहेग कि विराट उससे प्यार नहीं करता, उसने खुद पाखी और विराट को कैफे में हाथ पकड़े हुए देखा था. शिवानी कहेगी कि अगर ऐसा था तो उसने विराट का ट्रांसफर क्यों रुकवाया. सई कहेगी कि उसने यह ट्रांसफर परिवार के लिए रुकवाया है. विराट यह सब सुन रहा होगा और सोचेगा सई उससे लगातार झूठ बोल रही थी. बार-बार पूछने पर भी सच नहीं बताया. 

सई को प्यार का एहसास करवाएगी शिवानी

सई बताएगी कि कैसे उसने विराट का ट्रांसफर रुकवाया. विराट को यह जानकर दुख होगा कि सई ने उसका ट्रांसफर अपनी वजह से नहीं घरवालों की वजह से रुकवाया है. यह जानकर विराट अपना मन और पक्का कर लेगा कि वो सई को छोड़कर चला जाएगा. दूसरी तरफ शिवानी कहेगी कि वो विराट के प्यार को समझे और उसे अपनाए.

सम्राट करेगा सई की तरफदारी

पाखी घरवालों को बताएगी कि वो सम्राट को लेकर अपने पैरेंट्स के यहां जाएगी. इस बीच विराट के ट्रांसफर कैंसल होने की बात उठेगी और विराट बताएगा कि उसका ट्रांसफर किसने कैंसिल करवाया. यह जानकर सभी घरवाले हैरत में पड़ जाते हैं. विराट कहता है कि सई ने उससे एक बार भी नहीं पूछा कि वो क्या चाहता है. मौका पाकर पाखी भी सई को ताना देने लग जाती है. तभी सई का साथ देने के लिए सम्राट आगे आएगा और उसकी तरफदारी करेगा. 

पाखी का सच आएगा सामने

विराट कहेगा कि उसे घरवालों के साथ समय बिताकर अच्छा लगा लेकिन उसने पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन अचानक उसका ट्रांसफर रुकवा दिया गया. सई कहेगी कि अगर उसे लगता है उसका ट्रांसफर रुकवाकर अगर उसने कोई गलती की है तो वो कोई भी सजा भुगतने को तैयार है. दूसरी तरफ पाखी विराट को सताने के लिए सम्राट से मीठी-मीठी बातें करेगी लेकिन विराट को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई विराट के सामने ही पाखी की पोल खोल देगी और सम्राट भी यह बात सुन लेगा. 

यह भी पढ़ें- प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं शहनाज, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे आंसू

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment