सबकी खबर , पैनी नज़र

अमणिमहेश यात्रा में फँसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू सुनिश्चित करे सरकार: अनुराग सिंह ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने दूरसंचार सचिव, मुख्य सचिव, डीजीपी से की बात, श्रद्धालुओं के सकुशल वापसी व कनेक्टिविटी को लेकर की चर्चा


हिमाचल प्रदेश: 29,अगस्त 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल के चंबा ज़िले स्थित विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर मौसम के बिगड़े हालातों के चलते पूरी तरह रोक लगने पर व यात्रा के बीच में श्रद्धालुओं के फँसने के विषय को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी से की बात की। मणिमहेश यात्रा में फँसे श्रद्धालुओं को आ रही फ़ोन कनेक्टिविटी की दिक्क्त को भी लेकर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दूरसंचार सचिव व बीएसएनएएल के सीएमडी से बात कर जल्द नेटवर्क बहाली का अनुरोध किया।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं से सामान्य जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है, साथ ही धार्मिक पर्यटन के लिए देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की मार के चलते चंबा ज़िले में विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर रोक लगने व श्रद्धालुओं के फँसने की घटना दुखद है। मणिमहेश में श्रद्धालुओं के फँसने को लेकर आज मेरी हिमाचल के मुख्य सचिव व डीजीपी से बात हुई। मणिमहेश यात्रा में फँसे लगभग हज़ारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य की और भेज दिया गया है, शेष यात्री सुरक्षित हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वो लोग भी अपने गंतव्यों तक पहुँच जाएँगे। सबके खाने का सुचारू प्रबन्ध किया जा रहा है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मणिमहेश यात्रा में फँसे श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी समस्या का सामना करने की बात मेरे समक्ष आई थी। इस संबंध में मैंने भारत सरकार के दूरसंचार सचिव व बीएसएनएल के सीएमडी से बात कर इस समस्या से जल्द निस्तारण का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि  इसे जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन व उच्चाधिकारियों के संपर्क में हूँ और प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है”