



Kota : पिछले महीने हुई अतिवृष्टि (Heavy Rain) से 123.14 करोड़ की फसलें बर्बाद हो गई. 1 लाख 674 हेक्टेयर में ये नुकसान हुआ. लगातार हुई बारिश के बाद कई दिनों तक खेत जलमग्न रहे. एक ओर मूसलाधार बारिश होती रही तो दूसरी ओर नदियों में आए उफान का पानी खेतों में बढ़ता रहा.
जिले (Kota News) में अतिवृष्टि के बाद सरकार की अनुमति से विशेष गिरदावरी कराई गई थी. जिसमें ये बात सामने आई है कि गिरदावरी रिपोर्ट कोटा जिला प्रशासन सरकार को भेज चुका है. इस रिपोर्ट के आधार पर किसानों (Farmers) को मुआवजा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन में हुआ है.
यह भी पढ़े- चौमूं नगर पालिका या नरक पालिका, सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर
1.88 लाख हेक्टेयर में से 82202 हेक्टेयर सोयाबीन बर्बाद हो गई. इसी तरह 17661 हेक्टेयर उड़द की फसल में नुकसान हुआ है. जिले के 959 गांव में से 598 गांव इस अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हैं. इनमें 175 गांव ऐसे हैं जहां 75 से 100% फसलें खत्म हो गई. 199 गांव ऐसे हैं जो 50 से 75 फीसदी और 104 गांव ऐसे हैं जहां 30 से 50% प्रभावित हुई है.