सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने निर्णय लिया कि प्रदेश हेल्पलाइन व सभी जिलों में कोरोना से संबंधित किसी भी आपदा सुरक्षा व सहयोग के लिए हेल्पलाइन न0 जारी कर दिये है

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के आदेशानुसार आज  देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी भयानक लहर व ओमिक्रोन की चपेट में आ रहा है और हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। नेगी ने कहा कि ऐसे दौर में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सभी साथियों को स्वयं भी बचना है और आस-पास के लोगों को भी इस भयानक महामारी से बचने के लिए कहा है।
उन्होंने ने कहा कि आज पूरे देश में भारतीय युवा कांग्रेस के साथी अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदार संगठन के रूप में इस महामारी से आम जनता की सहायता कर रहे है। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने भी निर्णय लिया है कि प्रदेश हेल्पलाइन व सभी जिलों में कोरोना से संबंधित किसी भी आपदा सुरक्षा व सहयोग के लिए हेल्पलाइन न0 जारी कर दिये है जो निम्नलिखित नम्वरो पर सम्पर्क कर सकते है। प्रदेश हेल्पलाइनः-  प्रदेश हेल्पलाइन में प्रदेश महासचिव  गोविन्द शर्मा, मो0 न0-94182-08841 व 70182-93039, होतम ठाकुर, मो0 न0- 82197-59183, रजनीश मैहता, मो0 न0- 98166-08881, अखिल अग्निहोत्री, मो0 न0 -70189-74042, ईंशान ओहरी, मो0 न0-98055-08890, राहुल चौहान, मो0 न0-98168-45999, अलोब चौहान, मो0 न0-98168-11000 और अब्दुल खलिक, मो0 न0-70180-70435 है।प्रदेश हेल्पलाइन के पदाधिकारी सभी जिलों के हेल्पलाइन के नम्वरों पर सम्पर्क करेगे और किस -किस ज़िलों में कोरोना के मरीज आ रहे हैं व घरों मे आइसोलेट कोरोना से संबंधित मरीजों को क्या समस्या आ रही है उनकी मदद करनी है।
जिला हेल्पलाइन:-1. जिला बिलासपुर में अशिष ठाकुर, मो0 न0- 82787-11353 हैं।2. जिला किन्नौर में चन्द्र प्रभाकर नेगी, मो0 न0- 88945-31611 है।3. जिला कुल्लू में बीर सिंह ठाकुर, मो0 न0- 98160-57657 है।4. जिला शिमला शहरी में अंकुश कुमार गोनू,मो0 न0-88949-969645. जिला कांगड़ा में पंकज कुमार पंकू, मो0 न0- 94599-00143 है।6. जिला मण्ड़ी में तरूण ठाकुर, मो0 न0- 78071-11665 है।7. जिला ऊना में राघव ठाकुर, मो0 न0-98163-70002 है।8. जिला सिरमौर में विरेन्द्र जाल्टा, मो0 न0- 85804-43199 व 98166-00064 है।9. जिला हमीरपुर में मोहिन्द्र संधू मोन्टी, मो0 न0- 97362-93420 है।10. जिला चम्बा में सुन्नभ सिंह पठानिया, मो0 न0- 86288-70001 है।11. जिला सोलन में अमित ठाकुर, मो0 न0- 98169-87392 है।12. जिला शिमला ग्रामीण में रविन्द्र ठाकुर मो0 न0- 98168-30719 है13. जिला लाहौल स्पिती में अजीत लेक्की, मो0 न0-  70187-54330 है।नेगी निगम भंडारी ने सभी युवा साथियों से अपील की है कि आप सभी लोगों ने पहली व दूसरी कोरोना महामारी की लहर में काफ़ी मदद की है और अभी जो  कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ रही है उस के लिये अभी से सभी साथी लोगों की मदद के लिये तन, मन, धन से  तैयार रहें।

Leave a Comment