सबकी खबर , पैनी नज़र

विद्युत सब्सिडी चाहिए तो करें विद्युत कर्मियों का सहयोग

(जितेंद्र गुप्ता। आनी) हिमाचल में अब बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत सब्सिडी लेने के लिए आधार ई-केवाईसी करवानी होगी। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल विद्युत बोर्ड के माध्यम से एक अक्टूबर को आदेश जारी कर दिये गए हैं।
विद्युत मंडल आनी के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता पी.सी.हरनोट ने बताया कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विद्युत विभाग द्वारा घर -घर जा कर एक विशेष रूप से तैयार मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने विद्युत मंडल आनी के अंतर्गत आने वाले जगातखाना, निथर, निरमण्ड, आनी आदि विद्युत उपमंडलों के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली काटने आने वाले विद्युत कर्मियों का सहयोग करने की अपील की है।
विद्युत मंडल आनी के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता पी.सी.हरनोट ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब बिजली बिल काटने विद्युत कर्मी आपके घर या संस्थान में आएं तो आप अपना आधार आदि केवाईसी के दस्तावेज अपने साथ रखें, ताकि किसी प्रकार की परेशानियों से दो चार न होना पड़े।