शिमला हिमदेव न्यूज़ 15 सितंबर, 2022: राजधानी शिमला में जल निगम ने पानी की बरबादी रोकने के लिए प्लान तैयार कर लिया है ओर पानी की टंकियां ओवरफ़्लो होने पर कनेक्शन काटने का फरमान जारी कर दिया है। शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ़्लो होने की जल निगम के पास काफी शिकायते आ रही है लेकिन लोग पानी बर्बाद करने से बाज नही आ रहे है। वही अब जल निगम द्वारा सर्विलेंस टीम का गठन कर दिया है जिसमे जेई सुपरवाइजर हर रोज वार्डो का दौरा करेंगे और कही भी पानी की टंकी ओवरफ़्लो मिलती है तो पहले नोटिस जारी किया जाएगा उसके बाद कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। जल निगम के एसडीओ आदर्श चौहान ने कहा कि शहर में अब पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है और अब जल्द ही हर रोज पानी दिया जाएगा। लेकिन शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ़्लो की काफी शिकायते आ रही है। जिसको देखते हुए शहर में पानी की बरबादी को रोकने के लिए टीमो का गठन किया गया है जोकि हर वार्ड में जा कर जहा भी पानी की टंकियां ओवरफ़्लो होती पाई जाती है पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी शिकायत आती है तो पानी का कनेक्शन काट जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जेई ओर सुपरवाइजर को हर रोज वार्डो का दौरा करने के निर्देश दिए है। बता दे शिमला में बरसात में परियोजनाओं में गाद आ रही है जिससे शहर में कई हिस्सों में पानी एक दिन छोड़ कर दिया जा रहा है। ऐसे में अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल निगम सख्त हो गया है ओर करवाई की चेतावनी दे दी है।