सबकी खबर , पैनी नज़र

IPL 2021: Barber Ashok Kumar won 1 crore rupees from fantasy contest during KKR vs CSK match |IPL ने बना दी इस नाई की जिंदगी, एक झटके में बन गया 1 करोड़ रुपये का मालिक

नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए एकदम बेताब रहते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि इस लीग से खिलाड़ियों को दौलत और शोहरत दोनों मिलती हैं. वहीं कई खिलाड़ियों के तो इस लीग से ही करियर बन जाते हैं. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि इस लीग की वजह से ही एक छोटे से नाई की जिंदगी बन गई है. 

करोड़पती बन गया ये नाई

बिहार के मधुबनी जिले के एक नाई ने आईपीएल ड्रीम टीम प्रतियोगिता में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है. अशोक कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम चुनी थी जिसे चेन्नई ने दो विकेट से जीता था. मैच खत्म होने के बाद इस प्रतियोगिता का विजेता अशोक को घोषित किया गया.

अशोक ने कहा, ‘मैच के बाद मैं पहले स्थान पर रहा और एक करोड़ रुपये का ईनाम जीता. आधिकारिक कॉल भी कुछ समय बाद आया. मुझसे कहा गया था कि अगले दो दिनों में 70 लाख रुपये मेरे खाते में आएंगे. ईनामी राशि को टैक्स काटने के बाद दिया जाएगा. मैं पूरी रात नहीं सो सका.’

बिहार में है नाई की दुकान 

अशोक की मधुबनी जिले के नानाउर चौक में नाई की दुकान है. वह कई वर्षो से ड्रीम टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन उन्होंने पहली बार जैकपॉट जीता है. अशोक ने कहा, ‘मैंने 50 रुपये लगाकर चेन्नई और कोलकाता की टीम चुनी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली निकलूंगा. जब मैच खत्म हुआ तो जो टीम मैंने चुनी थी उसने बेहतर प्रदर्शन किया. इन्होंने प्रतियोगिता जीतने में मदद की.’

आगे भी जारी रखूंगा नाई का काम- अशोक 

अशोक ने कहा, ‘मैं नाई का अपना काम पसंद करता हूं और इसे आगे भी जारी रखूंगा. ईनामी राशि से सबसे पहले अपनी उधारी चुकता करूंगा और फिर अपने परिवार के लिए घर बनाऊंगा.’ बता दें कि इस वक्त इंटरनेट पर काफी सारी ड्रीम टीम बनाने की वेबसाइट मौजूद हैं. इन साइट्स पर आप भी दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बनाकर खेल सकते हैं और अगर आपके चुने हुए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो आपको उसी आधार पर अंक मिलेंगे, जिससे आप भी बड़े ईनाम जीत सकते हैं.  

Source link

Leave a Comment