



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 40वेंमैच में आज केन विलियमसन (Kane Williamson) के सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना होगा.
लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे?
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 9 में से महज एक मैच जीते हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 9 मैचों में 4 जीत हासिल की है और वो 8 अंकों के साथ टेबल में छठे नंबर पर है.
A look at the Points Table after Match 39 of #VIVOIPL pic.twitter.com/GN8wYwIwMh
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच साल 2013 से लेकर अब तक आईपीएल (IPL) के कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 7-7 बार फतह हासिल की. आज देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जगदीशा सुचिथ, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे.
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे.
मैदान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें