सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 26, 2026 9:05 pm

IRCTC brought 6 days package tourists know what is special | IRCTC लेकर आया पर्यटकों के लिए 6 दिन का पैकेज, जानें क्या है खास

Jaipur: आईआरसीटीसी (IRCTC) नए पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए 6 दिन का पैकेज लेकर आया है. त्योहारी सीजन के बीच अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पर्यटन सत्र में भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) राजस्थान और गोवा की सैर भी कराएगा. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों द्वारा ऑनलाइन फीडबैक में सर्वे के बाद यह निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ेंः World Tourism Day आज, पर्यटन विभाग द्वारा हेरिटेज वॉक का किया गया आयोजन

आईआरसीटीसी की राजस्थान यात्रा (Rajasthan Tour) के पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस से नई दिल्ली ले जाया जाएगा. वहां से विमान से पर्यटक जयपुर (Jaipur News) पहुंचेंगे, जबकि जयपुर में एक दिन के ठहराव के बाद जोधपुर, उदयपुर और अन्य पर्यटन स्थलों की सैर कराने के साथ ही उनके इतिहास सहित अन्य खूबियों से रूबरू करवाया जाएगा. 

राजस्थान और गोवा की यात्रा अक्टूबर माह में मानी जाती है. इस समय कोरोना (Corona) के मामले भी बहुत कम है. वहीं, होटल और रिसार्ट में अलग व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी मुख्यालय दो से तीन दिनों में प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे देगा, जिसके बाद ही इसका पैकेज का शुल्क भी तय हो सकेगा. राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से भी पर्यटकों की सुविधा के लिए कई नवाचार कर पर्यटकों को लुभाया जाएगा, जिनमें बार्डर पर्यटन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण चीजों को शामिल किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार की नई नीति, अनछुए पर्यटन स्थलों पर पहुंचेगा विभाग

जयपुर से पर्यटकों का भ्रमण सड़क मार्ग से होगा. हवामहल, आमेर, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित अन्य स्थलों पर पर्यटकों को सैर सपाटा करवाया जाएगा. यह पैकेज पांच-रात और छह दिन का प्रस्तावित है, जिसमें तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की यात्रा, विमान का सफर, सड़क मार्ग से भ्रमण, तीनों समय के भोजन, तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. यह यात्रा अक्टूबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है, जबकि गोवा की यात्रा भी अक्टूबर में दूसरे सप्ताह में हो सकती है और लखनऊ से गोवा की सीधी विमान सेवा के यात्रियों को ले जाया जाएगा.

Source link