पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने
बिलासपुर जिले के झंडूता विधान सभा क्षेत्र के बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने की दुखद घटना पर दु:ख जताते हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। साथ ही प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है जिससे फंसे हुए लोगों को सकुशल निकाला जा सके।
Post Views: 24




