सबकी खबर , पैनी नज़र

Jharkhand में ‘करमा विसर्जन’ के दौरान हुई बड़ी घटना, 7 लड़कियां तालाब में डूबीं

लातेहार, झारखंड: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले में 7 आदिवासी लड़कियों की तालाब में डूबने (Jharkhand drowning incident) से मौत हो गई. इनमें से 6 लड़कियां एक ही परिवार की थी. वे लड़कियां आदिवासी पर्व करमा पूजन के बाद ‘डाली’ का विसर्जन करने गई थीं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घटना पर शोक जताया है. 

तालाब में डूब गईं 7 लड़कियां

लातेहार (Latehar) के उपायुक्त अबू इमरान के मुताबिक शनिवार को बुकरू गांव की 10 लड़कियों की टोली करमा डाली को लेकर रेलवे लाइन के पास बने तालाब में विसर्जन करने गई थीं. विसर्जन के दौरान अचानक दो बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी. उन्हें बचाने के लिए बाकी की पांच लड़कियां भी पानी में उतर गईं लेकिन तैराकी न आने की वजह से वे सातों लड़किया डूब गईं.

उन्होंने बताया कि किनारे खड़ी तीन लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में उतरकर लड़कियों को बाहर निकाला. तब तक 4 लड़कियों की मौत हो चुकी थी. वहीं 3 लड़कियों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. 

घटना की न्यायिक जांच के आदेश

मृत लड़कियों की पहचान, रेखा कुमारी (18), रीना कुमारी (16), लक्ष्मी कुमारी (12 वर्ष) तीनों सगी बहने हैं, सुषमा कुमारी (12), पिंकी कुमारी (18), सुनीता कुमारी (20) और बसन्ती कुमारी (12) के तौर पर की गई है. उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं. इस पूरी घटना की जांच उप-उपायुक्त सुरेन्द्र वर्मा करेंगे. 

पीएम मोदी ने जताया घटना पर शोक

इस घटना (Jharkhand drowning incident) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘झारखंड के लातेहार जिले में डूबने से लड़कियों की मौत से स्तब्ध हूं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

लातेहार में 7 लड़कियों के डूबने (Latehar drowning incident) पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक व्यक्त किया है.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment