सबकी खबर , पैनी नज़र

kailash vijayvargiya statement mp by election and targeted digvijay singh mpap | विजयवर्गीय का बड़ा बयान-टेस्ट की तरह हैं MP के उपचुनाव, दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना

इंदौरः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान को उनकी विकृत मानसिकता बताया. इसके अलावा विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. 

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है, इसी विवाद में अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इंट्री भी हो गई है. जब कैलाश विजयवर्गीय से दिग्विजय सिंह के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ”यह दिग्विजय सिंह की विकृत मानसिकता का परिचय है. उनके इस बयान से उनकी मानसिकता जाहिर हो जाती है.” वहीं दूसरी तरफ इंदौर में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन द्वारा लिए गए एक्शन को भी कैलाश विजयवर्गीय सही ठहराया है,. 

उपचुनाव टेस्ट की तरह 
इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर भी अपनी राय दी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने जा रहे हो उपचुनाव एक टेस्ट के जैसे हैं. लेकिन उनके नतीजों का राजनीतिक परिवर्तन से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. विजयवर्गीय ने बीजेपी की जीत का भी दम भरा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ के ही जीतने की परंपरा रही है. इसलिए मध्य प्रदेश में होने वाले इन उपचुनावों में बीजेपी को जीत मिलेगी. 

दरअसल, उपचुनावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिया गया बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि राजनीतिक गलियारों में विजयवर्गीय के उपचुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. बताया जा रहा है कि खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाल उपचुनाव में बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि पार्टी की तरफ से अब तक इसकों लेकर कोई निर्णय सामने नहीं आया है. जबकि विजयवर्गीय ने भी खंडवा सीट को लेकर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कुछ कहा है. 

30 नवंबर को होगी वोटिंग 
मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के साथ रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावों का ऐलान हो चुका है. 11 अक्टूबर से नामांकन भरे जाएंगे, जबकि 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 3 नवंबर को चारों सीटों के परिणाम आएंगे. ऐसे में दोनों राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है. 

ये भी पढ़ेंः शिवराज के मंत्रियों ने भरा उपचुनावों में जीत का दम, कहा-कांग्रेस का भरोसा फिर टूटेगा

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment