सबकी खबर , पैनी नज़र

Khesari Lal Yadav Bhojpuri film Baap ji’ new song Aaja Raja Kis Kar has been released SPUP | खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म बाप जी का लेटेस्ट सांग ‘आजा राजा किस कर’ हुआ वायरल

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2021:  खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म बाप जी का नया गाना ‘आजा राजा किस कर’ रिलीज हो गया है.  ‘आजा राजा किस कर’ गाने में खेसारी लाल और ऋतु सिंह के डांस मूव्स जबरदस्त हैं. खेसारी का यह गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. अभी तक इस गाने को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

समर सिंह के भोजपुरी गाना ‘कमरिया पिया’ पर बच्चियों ने किया जबरदस्त डांस, देखें Viral Video

आपको बता दें कि इसी सप्ताह फिल्म बाप जी बिहार और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे बंपर ओपनिंग मिली है. बिहार में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है. फिल्म बापूजी का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

आजा राजा किस कर भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर आवाज दी है. यादव राज के लिखे गीत को ओम झा ने संगीत से सजाया है. वहीं, गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस ऋतु सिंह नजर आ रही हैं. गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है.

उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं. फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं. फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं. लेखक अरबिन्द तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं. 

बाप जी भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार
फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं.

WATCH LIVE TV

 

 

Source link

Leave a Comment