सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 10, 2025 10:03 am

विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने पे तुला खूनी छात्र संगठन एसएफआई – अभाविप

विश्वविद्यालय का आम छात्र भी कर रहा खूनी संगठन एसएफआई का विरोध : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पिंक पैटल्स में  इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने बयान जारी करते हुए बताया कि आज विश्वविद्यालय में एक शर्मसार करने की घटना सामने आयी है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर रोज की तरह आम छात्रों का स्वागत करने खड़े थे तो एसएफआई के 20,25 गुंडों द्वारा  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणियां की जाती है और उन पर जानलेवा तेज धार हथियारों से हमला किया ।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ,जो खुद को छात्र हितों की लड़ाई लड़ने वाला संगठन बताता है, का इतिहास विवादों और हिंसा से भरा रहा है। वामपंथी विचारधारा से जुड़े इस संगठन ने कई बार अपने विरोधियों के खिलाफ हिंसक रवैया अपनाया है, खासकर उन छात्रों के खिलाफ जो वैचारिक रूप से SFI से सहमत नहीं होते।
जहाँ एसएफआई शिक्षा के अधिकार और समाजवाद की बात करता है, वहीं जमीनी स्तर पर वह असहमति को कुचलने और सत्ता में बने रहने के लिए हिंसा का सहारा लेता है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यह कोई पहली घटना सामने नहीं आयी है एसएफआई ने पिछले कुछ सालों से निरंतर विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने का काम करती आ रही है
एसएफआई जहाँ नारी सशक्तिकरण की बात करती है वही दूसरी ओर छात्रा कार्यकर्ता के साथ निरंतर मारपीट की घटनाएं विश्वविद्यालय में सामने आती है ।अभी पिछले महीने की बात की जाये तो एसएफआई के गुंडो द्वारा आर्ट्स डिपार्टमेंट में छात्रा व दो छात्रो के साथ भी मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे एक छात्र को गंभीर चोट आयी थी  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  में बार बार उत्पन्न हो रहे तनावपूर्ण माहौल पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कारवाही न करने पर अभाविप प्रशासन की निंदा करती है।
छात्रों को उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करना, विशेष रूप से ऐसे समय में जब विश्वविद्यालय की शैक्षणिक रैंकिंग एनआईआरएफ में लगातार गिरावट पर है, शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है।
जारीकर्ता*
*इकाई मीडिया संयोजक*
*राखी दत्याल*
7807468428