सबकी खबर , पैनी नज़र

Mahant Narendra Giri केस में CBI की जांच हुई तेज, आनंद गिरी, आध्या तिवारी और संदीप तिवारी से हुई पूछताछ

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के मामले में CBI लगातार जांच करने में जुटी है. प्रयागराज कोर्ट से आदेश मिलने के बाद CBI की टीम मंगलवार सवेरे 9 बजे नैनी जेल में पहुंची और तीनों गिरफ़्तार आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. 

जेल में ही कराया आरोपियों का मेडिकल

ट्रांजिट रिमांड देने से पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि आरोपियों को हिरासत में लेने से पहले उनकी मेडिकल जांच करवाई जाए. अदालत के आदेश का पालन करते हुए CBI ने नैनी जेल में ही तीनों आरोपियों की जांच करवाई. उसके बाद सुबह 9:40 बजे जेल से यूपी पुलिस की गाड़ी में तीनों आरोपियों को सुरक्षा के साथ पुलिस लाइन लेकर आई.

पुलिस लाइन में रुकी हुई है CBI टीम

बताते चलें कि CBI महंत नरेंद्र गिरी की मौत (Mahant Narendra Giri Death Case) की जांच के लिए पुलिस लाइन में ही डेरा डाले हुए है और वहीं से अपनी जांच कर रही है. तीनों आरोपियों को वहां लाने के बाद पुलिस लाइन के गेस्टहाउस में ही पूछताछ की गई. CBI ने पूछताछ के पहले दिन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की, जिससे मौत के पीछे की वजह के बारे में जाना जा सके. इसके अलावा पहले पुलिस को दिए गए बयानों के बारे में भी पूछताछ की गई.

सीबीआई ने इससे पहले दो दिनों तक महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) के आश्रम में जाकर सबूत जुटाए थे और पूरे घटनास्थल का रिक्रिएशन किया था. जिससे पता लगाया जा सके कि ये आत्महत्या है या हत्या. सीबीआई तीनों आरोपियों को महंत नरेंद्र गिरी के आश्रम भी ले जाकर पूछताछ कर सकती है. 

बड़े हनुमान मंदिर भी जा सकती है CBI

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों को बड़े हनुमान जी के मंदिर भी ले जाया जा सकता है. दरअसल आघ्या तिवारी बड़े हनुमान जी मंदिर का पुजारी था और संदीप तिवारी की फूलों और प्रसाद की दुकान थी. हालांकि आनंद गिरी भी महंत नरेंद्र गिरी से अलग होने से पहले बड़े हनुमान जी के मंदिर में ही पुजारी थे.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri की मौत के पीछे किसकी साजिश? वसीयत से खुलेगा बड़ा राज

CBI आनंद गिरी (Anand Giri) को अपने साथ हरिद्वार में उनके आश्रम भी ले जाएगी क्योंकि एजेंसी का मानना है कि वहां से मौत का कोई ना कोई राज जरूर जुड़ा हुआ है. मंगलवार को की गई पूछताछ के बाद सीबीआई तीनों आरोपियों को पुलिस लाइन के लॉकअप में रखेगी. वहां पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हैं.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment