सबकी खबर , पैनी नज़र

Mahendra Singh Dhoni could use three player in his T20 World CUp team IPL 2021 | ‘मेंटर’ धोनी का मास्टरप्लान हुआ आउट! इन तीन खिलाड़ियों की दम पर पूरा करेंगे T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना,

Ranchi: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बना दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कई दिग्गज खुश हैं. वहीं, मेंटर बनने के बाद धोनी भी टीम इंडिया के चयन को लेकर जरुर सोच रहे होंगे. ऐसे में आज हम आप को ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे, जिन्हें धोनी अपनी प्लेइंग XI में जरुर जगह देना चाहेंगे. 

ऋषभ पंत 

पंत ने बेहद कम समय में खुद को साबित किया है. आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए धोनी एक बार फिर से पंत पर अपना दांव लगाना चाहेंगे. पंत नंबर 5 और 6 पर पंड्या के साथ बेहद खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. ऐसे में धोनी पंत को जरुर अपनी टीम में रखना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: ‘मेंटर’ धोनी के साथ इस टूटे हुए सपने को पूरा करना चाहेंगे ईशान किशन, कभी करीब आकर भी रह गए थे खाली हाथ

रवीन्द्र जडेजा

धोनी की कप्तानी में जडेजा ने खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में साबित किया है. जडेजा टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. जडेजा चेन्नई के लिए भी खेलते हैं और धोनी अच्छे से जानते है कि कैसे जडेजा का प्रयोग किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: ‘मेंटर’ धोनी के बाद भी टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप में हार तय! जानिये क्या हैं वो बड़े कारण

आर.अश्विन 

टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अश्विन के चयन से कई लोग हैरान हैं. लेकिन धोनी अश्विन को भी टीम में चाहेंगे. आर.अश्विन  (R.Ashwin)ने अपने करियर की शुरुआत भी धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में की हैं. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका करियर धोनी की ही कप्तानी में आगे गया है. आईपीएल के दौरान भी धोनी जरूरत के समय अश्विन की फिरकी पर ही भरोसा जताते आये हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में भी आखिरी ओवर उन्होंने अश्विन से ही कराया था. इसके अलावा अश्विन ने माही की अगुवाई में 78 वनडे मैचों में 105 और 42 टी-20 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. 

 

 

Source link

Leave a Comment