



स्नो लेपर्ड फिल्म द्वारा एक गाने को शिमला की अलग अलग जगहों पर कैमरा में कैद किया गया यानी शूट किया गयाI जिसके डॉयरेक्टर थे राजीव ठाकुर और उनकी टीम में उनके सहयोगी मुकेश लाखटा जो कि थिएटर के कलाकार है और काफी समय से फिल्म और सीरिअल को डायरेक्ट कर रहे हैI इस गाने को शिमला के बेह्तरीन कलाकारों के साथ फ़िल्माया गयाI इस गाने के बोल हैं हिम्मत रख यानी हमे जिंदगी में हिम्मत से ही काम लेना चाहिए इस गाने के गायक पुणे से है और पेशे से डेंटिस्ट हैंI हिम्मत रख के वीडियो शूट में ट्रैकिंग के सीन फिल्माए गए हैंI इसकी शूटिंग शिमला के इर्द-गिर्द नालदेहरा और एडवेंचरस जगहों पर की गई,शिमला के रंग कर्मियों ने इस गाने में अभिनय किया जितने भी कलाकारों ने इसमें काम किया उनका काम कबीले तारीफ थाI शिमला के मशहूर और सीनियर आर्टिस्टो और यंग आर्टिस्टो ने पूरे जज्बे के साथ इस वीडियो में काम किया तरूणा मिश्रा जोकि थिएटर आर्टिस्ट हैं और कई नाटकों में अलग-अलग भूमिकाओं में अभिनय कर चुकीं हैं, डीडी काशीर के टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैI इसमें एक युवा जोड़ा और एक बच्चे के इर्द-गिर्द गाने को फ़िल्माया गया हैI सिंगर ने पूरी टीम को एडवेंचर ट्रिप के अंत तक प्रेरित कियाI इस गाने को बर्फ से ढ़की चोटियों पर दर्शाया गया हैंI जो कि मोटिवेशनल सॉन्ग हैI इस गाने में ट्रैकिंग के दृश्य फिल्माए गएI और ये गाना हर मुश्किल हर चैलेंज में हिम्मत और हौसला रखने को प्रेरित करता हैI निशांत इस ग्रुप का गाइड हैI इस गाने को शूट करना अपने आप में एक चैलेंजिंग थाI हर कलाकार इस दौरान जोश से भरा थाI इस गाने की शूटिंग का अंत हिंदुस्तान के झंडे के फहराने के साथ समापन हुआI