



14 अप्रैल 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर देहरा व गगरेट विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर देश के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ सामाजिक समरसता के पक्षधर, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर नमन करता हूँ। बाबासाहेब ने दलितों व पिछड़ों के सम्मान व मानव कल्याण हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और उनका ये योगदान सदैव स्मरण रहेगा व उनके आदर्श पीढ़ियों तक प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के धरोहरों व उनके मूल्यों को सहेजने का काम सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी ने किया है। जिस व्यक्ति को संविधान निर्माता कहा जाता है कांग्रेस ने दीवार पर जगह नहीं होने का हवाला देकर उन्हीं की कोई तस्वीर संसद के केंद्रीय कक्ष में लगाने की माँग को कांग्रेस ने हमेशा खारिज किया। 1989 में जब भारतीय जनता पार्टी की समर्थित राष्ट्रीय मोर्चा सरकार बनी तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने पहल कर संसद के केंद्रीय कक्ष में बाबा साहेब का चित्र शामिल कराया। कांग्रेस बाबा साहेब से इतना नफ़रत करती थी कि उसने बाबा साहेब के देहांत के बाद भी कोई राष्ट्रीय स्मारक नहीं बनने दिया।वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर को उचित सम्मान देते हुए उनके जन्म स्थान महू में बाबा साहेब का राष्ट्रीय स्मारक बनवाया”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली, शिक्षस्थली, दीक्षा स्थली और उनसे जुड़े सभी स्थलों का पंच तीर्थ के रूप में विकास किया है। यह हमारी ही सरकार है जिसने संविधान दिवस मनाया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया। बाबा साहब को भारत रत्न भी गैर कांग्रेसी सरकार में मिला। प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण करवाया ताकि उनमें श्रद्धा रखने वाले करोड़ों भारतीय आकर उनके बारे में जान सकें। कांग्रेस पार्टी ने सदा ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस ने तो संविधान सभा के लिए बीआर अंबेडकर के चुनाव का भी विरोध किया था। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद को भारत रत्न से सम्मानित किया, राजीव जी को कांग्रेस सरकार में भारत रत्न मिला लेकिन बीआर अंबेडकर जी को उनके निधन के बाद भी भारत रत्न नहीं दिया। गांधी परिवार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बजाय ख़ुद को भारत रत्न देने का काम किया। जब केंद्र में वीपी सिंह जी की सरकार थी तो अटल जी के अनुरोध पर उस सरकार ने बाबा-साहेब को भारत रत्न देकर उनका सच्चा सम्मान किया”