सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 31 मार्च 2023: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को झमाझम बारिश हो रही है। शिमला में सुबह से ही बादल बरस रहे हैं जिससे मार्च के अंत में भी दिसंबर का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने पांच अप्रैल तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र शिमला के अनुसार आज और कल प्रदेश में बारिश का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान शिमला लाहौल स्पीति कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बारिश की संभावना प्रदेश में पांच अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा।