शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 20 व 21 दिसम्बर, 2021 को प्राक्कलन तथा कल्याण समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गये निर्णयों का विवरण इस प्रकार है:-
प्राक्कलन समिति की बैठकें श्री रमेश चन्द ध्वाला, माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वश्री नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सिंघा, मुलख राज व श्री सुरेन्द्र शौरी माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
समिति ने दिनांक 20.12.2021 की बैठक में प्रदेश में विभिन्न विभागों के अनुप्रयुक्त भवनों की संवीक्षा पर प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया तथा अतिरिक्त जानकारी जानने हेतु टिप्पणियां की।
समिति ने दिनांक 21.12.2021 को आयोजित में प्रदेश में supply of power न मिलने / विलम्ब के कारण जल शक्ति विभाग की लम्बित सिचांई एवं पेयजल योजनाओं की संवीक्षा हेतु प्रश्नावली का अनुमोदन किया तथा सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करने का निर्णय लिया।
जबकि कल्याण समिति की बैठकें माननीय कार्यकारी सभापति, डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनय कुमार, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, श्रीमती रीता देवी व श्रीमती रीना कश्यप माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
इन बैठकों के दौरान समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित आश्वासन संख्या: 14/2021,17/2021 व 18/2021 ( कुल = 3 ) से सम्बन्धित प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया तथा अवलोकनोपरान्त समिति ने इन्हें पुनः आगामी बैठक में रखने का भी निर्णय लिया।