सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 10, 2025 9:32 am

सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर से 25 नवम्बर तक होगा पद यात्राओं का आयोजन – बिहारी लाल शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरदार पटेल जयंती के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती है। इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में लोकसभा क्षेत्र के अनुसार जन जागरण यात्राएं निकाल रही है। इन जन जागरण यात्राआंे में विशेषरूप से लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद प्रत्येक जिला में पद यात्राएं करेंगे और इन पद यात्राओं के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के लिए जो योगदान रहा उसके आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। उन्होनें बताया कि 31 अक्तूबर से 25 नवम्बर तक ये पद यात्राएं होंगी। इन पद यात्राओं में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाएगा।
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 6-7 कि0मी0 लंबी पद यात्रा होगी। पद यात्रा से पहले स्थानीय लोगों में, स्कूल, काॅलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, ‘‘गर्व से स्वदेशी’’ संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इस दौरान योग व हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। पद यात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण-पत्र वितरण होगा।