सबकी खबर , पैनी नज़र

शिमला नर्सिंग कॉलेज- शुराला शिमला की छात्रा पायल और दीक्षा ने प्रदेश भर में लहराया परचम ।

जीएनएम तृतीया वर्ष में शिमला नर्सिंग कॉलेज- शुराला की पायल सुपत्री श्री जीत राम ने कॉलेज में पहला स्थान एवं पूरे हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर 82.85% प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दीक्षा सुपत्री श्री राजेन्द्र सिंह ने 81.75% अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान एवं हिमाचल प्रदेश में पंचव स्थान अर्जित किया। कॉलेज की अन्य प्रिंयका शर्मा सुपत्री श्री राजेश शर्मा ने 76% अंक लेकर कॉलेज में तीसरा स्थान अर्जित किया।
शिमला नर्सिंग कॉलेज- शुराला का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा तथा कॉलेज की सभी छात्राओ ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उर्तीण करके कॉलेज का नाम रोशन किया। कालेज के चेयरमेन- श्री रमेशचन्द सूद तथा सचिव – डॉ० किमी सूद ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्राओ तथा उनके अभिवाकों एवं कालेज के सभी अध्यापकों को बधाई दी ।कालेज की प्रिंसीपल – डॉ० कृष्णा चौहान ने भी इन छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कालेज के चेयरमेन- श्री रमेशचन्द सूद ने कहा की “ जिस दृष्टि के साथ हमने छात्राओ को सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेज शुरू किया था, वह अब साकार हो रहा है। हम इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी सभी गतिविधियों में उत्कृष्टता के उस लक्ष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे । मैं सभी टॉपर्स को बधाई देता हूं जिन्होंने संस्थान के लिए प्रशंसा और नाम कमाया है और सभी उत्तीर्ण छात्राओं को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं “।
शिमला नर्सिंग कॉलेज- शुराला पिछले 11 वर्षो से लगातार नर्सिंग क्षेत्र में अपनी सेवाए प्रदान कर रहा है i इस अवधि में हिमाचल प्रदेश के सबसे सर्वोच्च नर्सिंग कॉलेज के रूप में अपना स्थान, स्थापित किया है तथा अब तक लगभग 650 छात्राये इस कॉलेज से सभलता पूर्वक अपना नर्सिंग कोर्स पूर्ण कर विभिन्न सरकारी तथा निजी अस्पतालों में अपनी सेवाए प्रदान कर रही हैं ।
शिमला नर्सिंग कॉलेज – मैक्स, फोर्टिस, कोलंबिया एशिया- देहली , मेडांता, सर गंगा राम एवं सिटी गंगा राम-देहली, क्यूआरजी- फरीदाबाद, बीएलके-दिल्ली, नारायण हॉस्पिटल-जयपुर एवं कटरा आदि जैसे विभिन्न बड़े अस्पतालों में नर्सिंग छात्राओ के लिए हर साल शत प्रतिशत (100%) कैंपस प्लेसमेंट अवसर प्रदान कराता है। इस कॉलेज की नर्सिंग छात्राये स्वेच्छा से विभिन्न सामाजिक कल्याण सेवाओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती रहती है I
शिमला नर्सिंग कॉलेज- बीएससी नर्सिंग (B.Sc-N) एवं जी एन.एम (GNM) कोर्स के अलावा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc –N) कोर्स तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम्एससी नर्सिंग – सभी स्पेशलिटीज (M.Sc-N- All Specialties) भी छात्राओं के लिए उपलब्ध करवा रहा है

Leave a Comment