सबकी खबर , पैनी नज़र

Radhika Madan said such a thing on her love life, you will be shocked to hear | Radhika Madan ने अपनी लव लाइफ पर कही ऐसी बात, सुनकर हो जाएंगे दंग

नई दिल्ली: अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘शिद्दत’ (Shiddat) की रिलीज के लिए तैयार एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है. वह कहती है कि वह किश्तों में प्यार नहीं करती. एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा, ‘मुझे हमेश शिद्दत वाला प्यार ही होता है.’ राधिका ने कहा कि किश्तों वाला प्यार मेरे मैं है ही नहीं. नाप तोल के मैं प्यार कर ही नहीं सकती.

अब है ये लक्ष्य 

26 वर्षीय एक्ट्रेस का लक्ष्य स्क्रीन पर अपने हर किरदार के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ पूरी ईमानदारी के साथ किरदार निभाने की कोशिश करती हूं और मैं हर किरदार में अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश करती हूं. मैं बस हर किरदार को अपना सब कुछ देना चाहती हूं.

कम्फर्ट जोन में रहती हैं राधिका

राधिका ने कहा कि यह रोमांचक भी हो जाता है क्योंकि अगर मैं अपने कम्फर्ट जोन में रहती हूं और वही करती हूं जो मैंने पहले किया है, तो मैं बस अपने कम्फर्ट जोन में रहूंगी और फिर मैं बढ़ना बंद कर दूंगी. मैं बस अंत तक बढ़ना चाहती हूं. मेरे जीवन का लक्ष्य यही है, और यही मुझे प्रेरित करता है.

हर किरदार में गहराई से उतरना है पसंद

उन्होंने कहा कहा कि आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में अलग-अलग चीजें सीखते हैं और मैं उन सीखों को अपने पात्रों में भी रखना पसंद करती हूं. मैं हर किरदार के साथ गहराई से उतरना चाहती हूं और मैं ऐसा करने की उम्मीद करती हूं.

इस टीवी शो से की शुरुआत

राधिका ने 2014 में टेलीविजन शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से अभिनय में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 2018 में ‘पटाखा’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इरफान खान-स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’ और वेब सीरीज ‘रे’ में उनकी अदाकारी की दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की है.

बता दें कि फिल्म  ‘शिद्दत’ (Shiddat) में सनी कौशल, राधिका मदान (Radhika Madan), मोहित रैना (Mohit Raina) और डायना पेंटी (Diana Penty) हैं. यह 1 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Source link

Leave a Comment