नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मीम्स अचानक माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल Twitter पर वायरल हो रहे हैं. न्यूयॉर्क शहर में आयोजित हुए Met Gala 2021 इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मीम्स वायरल होने का कनेक्शन अगर आप नहीं जोड़ पा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ऐसा होने की वजह?
क्यों वायरल हो रहे हैं मीम्स?
मेट गाला इवेंट में हर साल दुनिया भर के सेलेब्रिटी अनूठे और अटपटे आउटफिट पहनकर जाते हैं. इस इवेंट में सबसे अलग और यूनिक आउटफिट के बीच एक तरह का कॉम्पटीशन चलता है. लेकिन फिर भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मीम्स सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे हैं?
Ranveer singh after seeing metgala picture: pic.twitter.com/HfypR8CaWM
— Aarav (@Astronaut_011) September 14, 2021
I for one wouldn’t mind ranveer singh at met gala, atleast he will wear something interesting than these celebs who show up in black suits pic.twitter.com/bERxIvPTbw
— Z | (@DlSCDU0) September 14, 2021
अतरंगी फैशन के लिए मशहूर रणवीर
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तस्वीरें और मीम्स वायरल होने के पीछे सीधा कारण है उनका अनूठे और अतरंगी कपड़े पहनना. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रील लाइफ में कितने ही डैशिंग क्यों न दिखें लेकिन रियल लाइफ में वह काफी अटपटे कपड़े पहनने और अजीब हेयर स्टाइल रखने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि फैंस का मानना है कि रणवीर (Ranveer Singh) के बिना ये इवेंट कैसे पूरा हो सकता है.
People at #MetGala are wearing all kinds of unexpected outfits
Meanwhile Ranveer singh : pic.twitter.com/6KHn2hLnbv
— Theironygirl (@SonamTr06005170) September 14, 2021
चर्चा में रहा था चोटियों वाला लुक
उधर सेलेब्स की एक से बढ़कर एक अजीब आउटफिट वाली तस्वीरें वायरल होने लगी हैं और इधर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के आउटफिट मीम्स ये कहकर वायरल किए जा रहे हैं कि ‘खलीबली’ फेम एक्टर के फैशन के आगे तो ये कुछ भी नहीं है. बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में अपनी अनूठी दो चोटियों वाले लुक के लिए चर्चा में आ गए थे.
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ल ने बयां किया दर्द, बताया अब कैसा है हाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें