शिमला: 25 सितंबर, 2025:नेक राम को संयोजक व आशीष मिश्रा, नीतिका लखनपाल व जतिन जून को सह- संयोजक बनाया गया*
शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का गठन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. संजय शर्मा (डीन ऑफ एजुकेशन एवं डायरेक्टर ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन) तथा चुनाव अधिकारी के रूप में सर्वेश दीक्षित जी (शोध प्रांत संयोजक) उपस्थित रहे। नेक राम ने पूरे वर्ष का मंत्री प्रतिवेदन सबके सामने रखा।
पूर्व सह-संयोजक सचिन लगवाल ने पिछली शोध समिति को भंग किया।
विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा जी ने शोध की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी रखी।
चुनाव अधिकारी सर्वेश दीक्षित ने अधिकारिक रूप से नवीन शोध समिति की घोषणा की। नवगठित
शोध समिति में नेक राम जी को शोध हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संयोजक तथा आशीष मिश्रा, नीतिका लखनपाल और जतिन जून जी को सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया। यह समिति विश्वविद्यालय में शोध, शैक्षणिक गतिविधियों और छात्रहितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्रिय भूमिका निभाएगी।
शोध शोधार्थियों के बीच में समय-2 पर तरह-2 के सेमिनार, कार्यालय और कॉन्फ्रेंस करवाता है।
कला संकाय फेज़-l प्रमुख रितेश भागटा व सह-प्रमुख जतिन शर्मा, कला फेज़ द्वितीय प्रमुख मनीषा ठाकुर और सह-प्रमुख मोनिका ठाकुर, मल्टीफैकल्टी प्रमुख नरेन ठाकुर एवं सह-प्रमुख रोहित चौहान व रुचि सिपहिया को सौंपी गई है। विज्ञान संकाय फेज़-I प्रमुख, फेज़ द्वितीय में देवेंद्र ठाकुर प्रमुख तथा अखिल और राहुल चंदेल सह-प्रमुख हैं। प्रबंधन संकाय की प्रमुख रुचिका नेगी और सह-प्रमुख विजय सिंह तथा ललित शर्मा, सह-प्रमुख सतीश कुमार, IIHS प्रमुख सुशील कुमार और महेंद्र ठाकुर सह-प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष अभिषेक कश्यप, स्टडी सर्कल प्रमुख संजीव धीमान व सह-प्रमुख नरेन ठाकुर व मनीषा ठाकुर, शैक्षणिक गतिविधियों प्रमुख वैभव भारतीय तथा तनुज शर्मा और जाह्नवी ठाकुर, सोशल मीडिया प्रमुख निशांत गुलेरिया, मीडिया प्रमुख कमलेश वर्मा और विदेशी छात्र प्रमुख फारूक अकमल को जिम्मेदारी दी




