सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 27, 2026 4:44 pm

जिला मंडी में आज सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

मंडी (हरिश गौतम) 14 फरवरी, 2023: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली शिक्षा खंड सुंदरनगर द्वितीय जिला मंडी में आज सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।विद्यालय के कला अध्यापक अनिल कुमार ने बताया की विद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी श्री कर्म सिंह ठाकुर जी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियम से संबंधित जानकारी प्रदान की और इस क्लब के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत करवाया। तत्पश्चात विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमराज जी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियम पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया व इससे संबंधित जागरूकता को अपने गांव व आस पड़ोस में प्रचार प्रसार का भी आह्वान किया। इस रैली में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली के उपरांत सभी विद्यार्थियों को जलपान का आयोजन भी करवाया गया।