सबकी खबर , पैनी नज़र

सेवा भारती शिमला

श्री अत्तर सिंह गांव धांधली तैं कंडाघाट जिला सोलन का स्थाई निवासी है।रोगी आई जी एम सी अस्पताल अपने भतीजे के साथ हमेशा की तरह अपना चैकअप कार्डियोलॉजी कराने आया था अभी वह रोगी सिर्फ आई जी एम सी नई ओ पी डी दूसरी मंजिल ही पहुंचा था कि वह अचानक गिर गया। सभी लोग इकट्ठा हुए और तमाशा देखने लगे इतने में सेवा भारती की कार्यकर्ता बहन वहां पहुंची। बहन ने आपातकालीन स्थिति  से डाक्टर को बुलाया। डाक्टर द्वारा रोगी को चैकअप किया और C.P.R दिया लेकिन रोगी को फिर भी होश नहीं आया डाक्टर और सेवा भारती कार्यकर्ता रोगी को एमरजैंसी ले गए। वहां पर डाक्टर के कहने पर बहन ने ECG कराने वाले को बुलाया और रोगी की पर्ची बनाई।ECG की रिपोर्ट सही नहीं आई। रोगी को पंप भी लगाया गया,और हार्ट शाट लगाया। कार्यकर्ता ने रोगी को पंप दबाने में भी मदद की लेकिन रोगी फिर भी ठीक नहीं हुआ। फिर से ECG कराया और रोगी को मृत घोषित किया गया। साथ आए भतीजे को भी ढांढस बंधाया। श्री उत्तर सिंह जी के परिवार से संपर्क किया और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। सिनियर डाक्टर ने सेवा भारती शिमला की कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे रोगियों की मदद करने को कहा।
सेवा भारती शिमला से जुड़ने के लिए संपर्क करें-9418573639 व्हाट्सएप
सचिव
सेवा भारती शिमला।