शिमला: आपदा पीड़ितों के साथ अभाविप, कार्यकर्ताओं ने राहत कोष में दी सहयोग राशि:–अभाविप*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने समाज के प्रति अपनी सेवा भावना और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹2,60,112 (दो लाख साठ हजार एक सौ बारह रुपए) का योगदान दिया है। यह राशि प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु दी गई है।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने “सेवा परमो धर्मः” की भावना को आत्मसात करते हुए प्रदेशभर में चलाए गए विशेष अभियान के माध्यम से यह राशि एकत्रित की। संगठन के विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर राहत कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री एवं सहायता पहुँचाई।
प्रदेश मंत्री कुमारी नैंसी अटल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक व छात्र हितों तक सीमित नहीं, बल्कि हर विपत्ति की घड़ी में समाज के साथ खड़ी रहती है। यह योगदान संगठन के समर्पण, निष्ठा और सेवा भाव का प्रतीक है।
विद्यार्थी परिषद ने आपदा प्रभावित परिवारों के शीघ्र पुनर्वास और सामान्य जीवन में वापसी की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि समाज के प्रति संवेदनशीलता ही सच्चे राष्ट्रनिर्माण का आधार है।
_________________________
जारीकर्ता
नैंसी अटल अभाविप हिमाचल प्रदेश प्रदेश मंत्री
9805661596









