सबकी खबर , पैनी नज़र

किन्नौर में बर्फबारी का दौर लगातार जारी जिले में हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी होने से जिले में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई इलाकों में कल रात से बिजली गुल है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी तक 3 फीट बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, जिले के निचले इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है और जिले में लगातार बर्फ के फांहे गिर रहे हैं। यदि इसी तरह बर्फ के फांहे गिरते रहे तो निचले इलाकों में भी 3 से 4 फीट बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी बर्फबारी से छितकुल, रकछम, सांगला और कल्पा में जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला किन्नौर के छितकुल, रकछम, सांगला और कल्पा में 3 फ़ीट तक बर्फबारी हुई है। भारी हिमपात के कारण जिला के लगभग 90 संपर्क सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं, जिनमें कल्पा, 19, निचार ब्लॉक में 13 तथा पूह ब्लॉक में 57 संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं जिला में हो रहे भारी हिमपात के कारण पवारी से समधू एनएच 5 तथा पवारी से कल्पा एनएच 505 भी अवरुद्ध हो गया है।