



Sri Ganganagar: रावला गांव में एक दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया. यहां पेड़ से टकराने के बाद पानी से भरे जोहड़ में कार गिर गई. सीमावर्ती रावला गांव (Rawla Village) में शादी समारोह में भाग लेने आए तीन युवकों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई.
यह भी पढे़ं- Sri Ganganagar: आपसी रंजिश के चलते 2 गुटों में हुई मारपीट, Firing में 2 लोग घायल
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक स्विफ्ट कार में शादी में शामिल होने के लिए आए थे और कार पेड़ से टकरा गयी. पेड़ से टकराने के बाद कार गांव के पास जोहड़ में गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव बाहर निकालकर रावला के सरकारी अस्पताल में रखवाए हैं.
Reporter- Kuldeep goyal
Post Views: 5