सबकी खबर , पैनी नज़र

रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए राज्यवर बजट

अम्बाला मण्डल दिनांक – 24 जुलाई 2024:
आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को, माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए राज्यवर बजट आवंटन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधन एवं प्रेस वार्ता की गई। वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे को कुल 2,62,200 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई। श्री मनदीप सिंह भाटिया, मण्डल रेल प्रबंधक, अम्बाला, ने मण्डल अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के साथ मण्डल कार्यालय, अम्बाला कैंट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में भाग लिया, साथ ही प्रेस वार्ता करके मीडिया कर्मियों को अम्बाला मण्डल में रेलवे प्रोजेक्ट्स हेतु वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट आवंटन के संबंध में भी अवगत कराया। बजट में हरियाणा राज्य में रेलवे विकास कार्यों के लिए 3383 करोड़ रुपए, हिमाचल प्रदेश राज्य में रेलवे विकास कार्यों के लिए 2698 करोड़ का आवंटन हुआ। इस संबंध में, पीआईबी (PIB) के संयोजन द्वारा, चंडीगढ़ एवं शिमला में भी प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
अम्बाला मण्डल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे कार्यों के लिए आवंटित राशि निम्न प्रकार से है :-

  1. नई लाईनें के लिए – 2500 करोड़ रुपए
    नंगल डैम – तलवाड़ा रेल लाईन – 500 करोड़ रुपए
    चंडीगढ़ – बद्दी रेल लाईन – 300 करोड़ रुपए
    भानुपली-बिलासपुर–बेरी रेल लाईन – 1700 करोड़ रुपए
  2. रेलवे लाइनों के दोहरीकरण के लिए – 166.5 करोड़ रुपए
    राजपुरा – बठिंडा रेलखंड – 99.98 करोड़ रुपए
    लुधियाना – किलारायपुर रेलखंड – 66.59 करोड़ रुपए
  3. रेलवे ओवरब्रिज के लिए – 30.5 करोड़ रुपए
  4. संकेत एवं दूरसंचार के कार्यों के लिए – 19.88 करोड़ रुपए
  5. यात्रियों की सुविधा के अन्य कार्यों के लिए – 93 करोड़ रूपए
    नवीन कुमार / आईआरटीएस
    वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक
    अम्बाला मण्डल, उत्तर रेलवे