सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 29, 2025 9:05 pm

पंजाब के शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, 30 अक्टूबर को शिमला में देंगें धरना, पंजाब सरकार की खोलेंगे पोल

शिमला हिमदेव न्यूज़ 27 अक्तूबर, 2022: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फ्रंट का कहना है कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में पंजाब की जो तस्वीर पेश कर रही है वह सच नहीं है। हकीकत कुछ और है। शिक्षा को प्राथमिकता देने के आम आदमी पार्टी के दावे और हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी हरजोत सिंह बैंस का शिक्षकों के साथ किए जा रहें अन्याय के खिलाफ 30 अक्टूबर को शिमला में पोल खोल धरना दिया जाएगा। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष विक्रम देव सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। जिससे पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ के 25,000 से अधिक पद अभी भी खाली हैं। इसी तरह पंजाब में जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल शिक्षकों के 40 फीसदी पद खाली हैं। आम पार्टी हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कर रही है यह केवल कहने तक सिमित है। पंजाब में आम आदमी पार्टी नेता भगवन्त मान सरकार बनने से पहले शिक्षकों के साथ धरने में बैठते थे लेकिन आज उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. जिसकी पोल 30 अक्टूबर को खोली जाएगी।